17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने कहा – राजस्थान में राजे और केंद्र में मोदी सरकार वापस आयी तो घुसपैठिये बाहर होंगे

जयपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को राजस्थान की जनता से प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार को वापस लाने के लिए वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि राजे सरकार बनने के बाद 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार वापस आती है, तो भाजपा पूरे देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर […]

जयपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को राजस्थान की जनता से प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार को वापस लाने के लिए वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि राजे सरकार बनने के बाद 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार वापस आती है, तो भाजपा पूरे देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करेगी.

राजस्थान के करौली जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने एनआरसी का जिक्र करते कहा कि असम में 40 लाख घुसपैठियों को चिह्नित किया गया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट करें कि देश में घुसपैठिये होने चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा, 2018 में भाजपा की वसुंधरा सरकार लाओ, 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार वापस लाओ, मैं राजस्थानवालों को वचन देता हूं कि 2019 में सरकार बनने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर देश के बाहर भेजने का काम भाजपा सरकार करेगी.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों, दलितों, आदिवासियों, किसानों, गांव, महिलाओं, युवाओं और सेना के लिए 129 जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं. शाह ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे सरकार ने भामाशाह, उज्ज्वला, ऊर्जा, आवास, राजश्री तथा शौचालय सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिये विकास को गति देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि करौली जिले में सड़कों के विकास के लिए 42 करोड़ रुपये, जनस्वावलंबन योजना में 3 करोड़ रुपये, भामाशाह स्वास्थ्य योजना में 10 हजार लोगों को फायदा पहुंचाने के साथ साथ मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 9400 बेटियों को उसका फायदा पहुंचाया है. ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन हजार लोगों को आवास उपलब्ध करवाये हैं.

शाह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने राजस्थान के विकास के लिए प्रदेश का बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो लाख 12 हजार करोड़ रुपये किया है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रतिव्यक्ति आय को 78 हजार रुपये करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि दस साल तक कांग्रेस की सरकार थी और पाकिस्तान से हर रोज घुसपैठ होती थी. शाह ने कहा कि जब मोदी सरकार आयी तो जम्मू कश्मीर के उडी में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसकर 12 जवानों को मार दिया था. लेकिन, अब भाजपा की मोदी सरकार है तो सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें