रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 चुनिंदा उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए.
राहुल गांधी आज कांकेर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रमन सिंह सरकार पर 36,000 करोड़ के पीडीएस घोटाले का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन जब छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वे कुछ नहीं बोल रहे हैं. राहुल ने पीएम मोदी से कहा कि क्या सीएम इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं इसलिए वे चुप हैं?