10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराकी सुरक्षा बलों ने बगदाद पर पुन: नियंत्रण हासिल किया

बगदादः (एएफपी) इराकी सुरक्षा बलों ने बगदाद के उत्तर में आज आतंकवादियों से नियंत्रण फिर से हासिल कर लिया. प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि कैबिनेट ने सुरक्षा बलों को ‘‘असीमित ताकत’’ दी है जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी. पुलिस के एक कर्नल ने कहा कि सैनिकों और आदिवासी मिलिशिया को सलाहेद्दीन प्रांत […]

बगदादः (एएफपी) इराकी सुरक्षा बलों ने बगदाद के उत्तर में आज आतंकवादियों से नियंत्रण फिर से हासिल कर लिया. प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि कैबिनेट ने सुरक्षा बलों को ‘‘असीमित ताकत’’ दी है जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी.

पुलिस के एक कर्नल ने कहा कि सैनिकों और आदिवासी मिलिशिया को सलाहेद्दीन प्रांत के इशाकी को सुन्नी अरब उग्रवादियों के कब्जे से छुडाने के बाद 12 पुलिसकर्मियों के जले हुए शव मिले.यह राजधानी के सबसे नजदीकी स्थानों में था जहां आतंकवादियों ने उत्तरी और उत्तर मध्य इराक के कई इलाकों पर इस हफ्ते कब्जा कर लिया था. पुलिस के कर्नल ने कहा कि सैनिकों ने सलाहद्दीन के मुआतासम इलाके पर फिर से नियंत्रण कर लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कल रात पुलिस और निवासियों ने प्रांत के एक अन्य शहर धुलुइयाह से आतंकवादियों को निकाल बाहर किया, जहां उन्होंने अपनी जांच चौकियां बना ली थींप्रत्यक्षदर्शी अबु अब्दुल्ला ने एएफपी को बताया कि लोग खुशी में ‘‘अब हवा में जश्नी फायरिंग कर रहे हैं.’’ पुलिस के एक कर्नल ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दियाला प्रांत के मुकदादिया इलाके में भी कब्जा किया है और आतंकवादियों को शहर में भारी गोलीबारी करने से रोका है.सेना के एक कर्नल ने बताया कि सलाहद्दीन प्रांत के उत्तर समारा में संघीय पुलिस और सेना की तरफ से कल और सुरक्षा बलों को भेजा गया ताकि शहर की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें