नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह के प्रारंभ में तिलक लेन स्थित सरकारी आवास खाली कर देंगे जहां वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी ठहरे हुए थे.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अब चूंकि उनकी बेटी की उच्च माध्यमिक और आईआईटी प्रवेश परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और उन्होंने तिलक लेन स्थित सरकारी आवास सी-।।.23 खाली करने का निर्णय लिया है. केजरीवाल ने अपनी बेटी की कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं पूरी होने तक इस आवास में ठहरने देने का आग्रह किया था.उससे पहले दिल्ली सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर इस फ्लैट का 85 हजार रुपए प्रतिमाह किराया देने को कहा था.
आप सूत्रों ने कहा कि फिलहाल केजरीवाल के परिवार ने कोई मकान तय नहीं कर पाया है लेकिन परिवार पूर्वी दिल्ली में बसने का फैसला कर सकता है.आप सूत्र ने कहा, हम नया मकान ढंूढ़ रहे हैं और शीघ्र ही हम उसे अंतिम रुप देंगे, हम शीघ्र ही यह मकान खाली कर देंगे और उसे सरकार को लौटा देंगे.
दिल्ली में दिसंबर, 2013 में सत्ता में आने के बाद केजरीवाल ने 49 दिनों तक मुख्यमंत्री रहने के बाद फरवरी, 2014 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.इसी बीच सूत्रों ने यह भी कहा कि केजरीवाल को अपनी पत्नी और वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी के नाम से फ्लैट आवंटित किए जाने की उम्मीद है. उनकी पत्नी सुनीता की उनकी नौकरी में प्रोन्नति होने वाली है जिससे उन्हें तिलक रोड जैसा ही मकान मिलेगा लेकिन केंद्र में सरकार बदलने से इसमें कुछ महीने लग सकते हैं.
केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद इस साल जनवरी में गाजियाबाद के कौशाम्बी से यहां नये सरकारी मकान में आ गए थे.उनकी बेटी हर्षिता ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 96 फीसदी अंक हासिल किया था.
उसने परीक्षा पास करने के बाद कहा था, मेरे माता-पिता मेरे आदर्श हैं. मैं आईआईटी में अपनी पढ़ाई करना चाहूंगी. अब मेरा लक्ष्य आईआईटी में दाखिला हासिल करना है.