नयी दिल्ली : भारत को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ परिषद (आईटीयू) का सदस्य चुन लिया गया है. यह सदस्यता 2019 से 2022 तक के लिए होगी. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एक वक्तव्य में कहा है कि भारत को एक बार फिर से आईटीयू परिषद का सदस्य चुने जाने पर हमें प्रसन्नता है. यह वैश्विक स्तर पर दूरसंचार और आईसीटी के क्षेत्र में भारत द्वारा निभायी जाने वाले भूमिका को मान्यता देने के समान है.
इसे भी पढ़ें : नयी टेलीकॉम पॉलिसी लाएगी सरकार, कंपनियों को देश में ही लगाना होगा सर्वर
आईटीयू सदस्य के रूप में भारत का चुनाव यूएई के दुबई में चल रही आईटीयू प्लेनिपोटेंसियरी कन्फ्रेंस 2018 में किया गया. चुनाव के दौरान भारत को 165 मत मिले और जिन 13 देशों का परिषद के सदस्य के रूप में चुनाव किया गया, उनमें भारत का तीसरा स्थान रहा. ये सदस्य एशिया-आस्ट्रेलिया क्षेत्र से चुने गये. दुनियाभर से परिषद के लिए चुने गये 48 देशों में भारत का आठवां स्थान रहा. आईटीयू में 193 देश इसके सदस्य हैं, जो कि परिषद के लिए अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं.

