नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में इमारत ढहने के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. घटना में चार बच्चों और एक महिला की जान चली गई थी.
दीप चन्द बन्धु अस्पताल में पीड़ितों से मिलने पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों को मुआवजा देगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों को मुआवजा भी देगी.’ मुख्यमंत्री ने भाजपा नीत उत्तरी दिल्ली नगर निगम की साधते हुए कहा कि उसे अपनी व्यवस्था बनाए रखनी होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘इमारतों की सुरक्षा नगर निगम की जिम्मेदारी है..उन्हें अपनी व्यवस्था बनाए रखनी होगी…उन्हें (नगर निगम) सख्ती से कानून लागू करना होगा.’ उत्तरी पश्चिम दिल्ली में बुधवार को एक चार मंजिला इमारत के ढहने से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई थी. तीन सप्ताह पहले ही नगर निमग के एक दल ने शिकायत मिलने के बाद 20 वर्षीय पुरानी इस इमारत का निरक्षण किया था.