कांकीनाड़ा: ओड़िशा की दो महिला माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से एक 2008 में पुलिस वाहन में विस्फोट करने के मामले में संलिप्त थी, जिसमें 21 कर्मियों की जान चली गयी थी.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक विशाल गुन्नी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कालीमेला क्षेत्र समिति की मादी शांति (25) और चोडे लाखे (30) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.