9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों के साथ बढ़ रही हैवानियत: इन तीन घटनाओं ने समाज को किया शर्मसार

देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. महिला सुरक्षा से जुड़े तमाम कानून और बहसों के बावजूद देश में दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न, मारपीट और प्रताड़ना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी अनेकों खबरें […]

देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. महिला सुरक्षा से जुड़े तमाम कानून और बहसों के बावजूद देश में दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न, मारपीट और प्रताड़ना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी अनेकों खबरें आयीं. लेकिन, लोगों की सोयी हुई चेतना के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

मामला 1: हरियाणा की सीबीएसई टॉपर छात्रा से तीन युवकों ने किया गैंगरेप

हरियाणा में सीबीएसइ टॉपर और राज्य सरकार से पुरस्कार प्राप्त छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले एक बस अड्डे से लड़की का कथित तौर पर उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी. सरकार से पुरस्कार प्राप्त स्कूल टॉपर पीड़िता की मां ने कहा कि उसकी बेटी से तीन से ज्यादा लोगों ने बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी घटना के चलते सदमे की स्थिति में है और आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़िता की मां ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन हमारी लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए क्या यह कीमत चुकानी पड़ेगी? प्राथमिकी रात एक बजे दर्ज की गयी क्योंकि पुलिस रेवाड़ी और कनीना के चक्कर में अधिकार क्षेत्र को लेकर उलझी रही. महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि आरोपी फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. रेवाड़ी पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को हमें स्थानांतरित की गयी जीरो प्राथमिकी में तीन लोगों के नाम लिखाये गये हैं. 20-25 साल की उम्र के आरोपी युवक पीड़िता के ही गांव के रहने वाले हैं. पीड़िता की मां ने प्रधानमंत्री से इंसाफ गुहार लगायी है.

मामला 2 : गर्ल फ्रेंड को धमकाने के लिए दारोगा के बेटे ने युवती को लात-घूंसों से पीटा
दिल्ली के तिलक नगर में एक दारोगा के बेटे ने अपनी पूर्व गर्ल फ्रेंड को धमकाने के लिए एक दूसरी युवती की लात-घूंसे से जमकर पिटाई की और उसका विडियो बनवा कर गर्ल फ्रेंड को भेज दिया. पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर का बेटा रोहित तोमर है. यह विडियो इतना परेशान करने वाला था कि खुद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ऐक्शन में आना पड़ा.

विडियो भेज कर कहा- बात नहीं मानी, तो यही हाल करूंगा
रोहित ने विडियो अपनी पूर्व महिला मित्र को भेजा था. महिला मित्र को धमकाते हुए कहा था कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारा भी ऐसा ही हाल करूंगा.

मामला 3 : छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला दारोगा का बेटा अरेस्ट

यूपी के मेरठ से एक और पुलिसवाले के बेटे की करतूत सामने आयी है. दारोगा के बेटे पर इंजीनियरिंग की एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है. यूपी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले दारोगा के बेटा सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी इंजीनियरिंग का छात्र है और वह इस छात्रा को फर्जी आइडी से अश्लील मैसेज भेजता था. साथ ही फेसबुक पर अश्लील कमेंट करके परेशान कर रहा था. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस और साइबर सेल ने जांच की. जिसके बाद पुलिस ने सौरभ नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया. बताया जाता है आरोपी सौरभ इंजीनियरिंग का छात्र है और छात्रा के कॉलेज में ही पढ़ता है. आरोपी के पिता अलीगढ़ में दारोगा के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें