21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन को पछाड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत : जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत अगले साल ब्रिटेन को पछ़ाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. उन्होंने यहां कहा, ‘इस साल आकार के लिहाज से हमने फ्रांस को पीछे छोड़ा है. अगले साल हम ब्रिटेन को पीछ़े छोड़ देंगे. इस तरह हम दुनिया की पांचवीं […]


नयी दिल्ली :
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत अगले साल ब्रिटेन को पछ़ाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. उन्होंने यहां कहा, ‘इस साल आकार के लिहाज से हमने फ्रांस को पीछे छोड़ा है.

अगले साल हम ब्रिटेन को पीछ़े छोड़ देंगे. इस तरह हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे.’ वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि की रफ्तार धीमी है. उन्होंने कहा कि भारत में अगले 10 से 20 साल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में आने की क्षमता है.

गौरतलब है कि कल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल डील पर विस्तार से एएनआई के साथ बातचीत की थी. उन्होंने इस डील की निंदा करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राफेल डील बहुत बेहतर है और इसकी कीमत को लेकर जो झूठ फैलाया जा रहा है वो बेवजह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें