नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह राउत को फोन पर फटकार लगायी है. मोदी ने न्यूज चैनलों में चल रही खबरों के बाद से सांसद को फोन किया और कहा कि उनके पिता की जगह किसी और को सांसद प्रतिनिधि बनाया जाए.
गौरतलब हो कि बाराबंकी से भाजपा सांसद प्रियंका सिंह राउत ने अपने पिता उत्तम राम को अपना प्रतिनिधि नामित किया है. सांसद के इस कारनामे से मोदी के उस आदेश की अवहेलना मानी जा रही है, जिसमें मोदी ने अपने मंत्री सांसदों को कहा था कि अपने परिजनों को लाभ के पद देने से बचें और फिजूल खर्च पर रोक लगाएं.