नयी दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (CBSE) की ओर से जुलाई 2018 कोआयोजित नेट परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. नेट की परीक्षा 8 जुलाई को 84 विषयों के लिए देश भर के 91 शहरों में आयोजित हुई थी. इस बार नेट की परीक्षा के पेपर में बदलाव हुआ था. उम्मीदवारों को इस बार 3 की जगह सिर्फ 2 पेपर ही देने पड़े थे. नेट की परीक्षा के लिए इस बार 11 लाख 48 हजार 235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.