नयी दिल्ली : हरियाणा के हथिनी कुंड से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. यमुना खतरे के निशान से करीब आधा मीटर ऊपर बह रही है.पुरानायमुना ब्रिज लाेहापुल को फौरीतौर पररेल ट्रैफिक के लिए बंदकर दिया गया है. भारतीय रेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि यहां पानी का स्तर 205.53 मीटर के मार्क पर पहुंच गया है. बारिश व जलस्तर बढ़ने के कारण रविवार करीब शाम सात बजे ट्रैफिक पुलिस ने लोहे के पुल पर दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया है. 27 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गयी हैं और सात ट्रेनों का रूट भी बदलना पड़ा है.
The old Yamuna bridge 'Loha Pul' has been temporary closed for rail traffic as water level has reached at 205.53 marks: Indian Railways. #Delhi pic.twitter.com/dZyProipTB
— ANI (@ANI) July 30, 2018
यह कदम दिल्ली आपदा प्रबंधन कमेटी की ओर से अलर्ट जारी करने के बाद उठाया गया है. पानी का स्तर जब तक खतरे के निशान से नीचे नहीं आएगा तबतक ब्रिज पर परिचालन शुरू नहीं किया जाएगा. इस रूट से जाने वाले लोगों को गीता कॉलोनी व आइटीओ होकर जाने को कहा गया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कल जलस्तर बढ़ने का जायजा लिया. उन्होंने निचले इलाकों का दौरा किया और वहां से लोगों को निकालने के काम का जायजा लिया. उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार के सीनियर अफसरों के साथ बैठक भी की. जलस्तर के खतरे के निशान ऊपर जाने के बाद एनडीआरएफ व सेना से भी मदद मांगी गयी है.
उधर, प्रशासन लगातार लोगों को निचले इलाके छोड़ने को कह रहा है. हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने का असर सोमवार को भी दिल्ली में दिखेगा. यमुना के आसपास के कई इलाकों को लोगों ने खाली कर दिया है और उन्हें टेंट में ले जाया गया है. गोताखोरों व बोट को भी तैयार रखा गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल हथिनीकुंड से पानी छोड़े जाने का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने संबंधित अफसरों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वे कराने को कहा. उन्होंने यह भी कहा है कि जिन किसानों की फसल बाढ़ से बर्बाद हो गयी उन्हें राज्य सरकार मुआवजा देगी.
ये खबर भी पढ़िए :