11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 जुलाई, जानें आज के दिन में क्या खास, पढ़ें देश दुनिया की अहम घटनाएं

नयी दिल्ली : देश में एफएम और निजी चैनलों के आने से पहले समाचार और मनोरंजन का एकमात्र साधन रेडियो और दूरदर्शन ही हुआ करता था . आकाशवाणी की स्थापना 1927 में 23 जुलाई के दिन की गई थी और उस समय इस सेवा का नाम भारतीय प्रसारण सेवा (इंडियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन) रखा गया था. […]

नयी दिल्ली : देश में एफएम और निजी चैनलों के आने से पहले समाचार और मनोरंजन का एकमात्र साधन रेडियो और दूरदर्शन ही हुआ करता था . आकाशवाणी की स्थापना 1927 में 23 जुलाई के दिन की गई थी और उस समय इस सेवा का नाम भारतीय प्रसारण सेवा (इंडियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन) रखा गया था.

दरअसल भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई और कोलकाता में सन 1927 में दो निजी ट्रांसमीटरों से की गई. 1930 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ और 1957 में इसका नाम बदल कर आकाशवाणी रखा गया. आकाशवाणी भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन संचालित सार्वजनिक क्षेत्र की रेडियो प्रसारण सेवा है. इतिहास में 23 जुलाई की तारीख पर दर्ज देश दुनिया की कुछ खास घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1555 : सरहिंद में सिकन्दर सूरी को हराकर मुगल शासक हुमायूं दिल्ली पहुंचा. 1829 : अमेरिका के विलियम ऑस्टिन बर्ट ने टाइपोग्राफ का पेटेंट कराया था, जिसने टाइपराइटर की नींव रखी. 1877 : हवाई में पहली टेलीफोन और टेलीग्राफ लाईन बिछायी गयी. 1881 : अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक संघ ने खेल परिसंघ की स्थापना की. यह विश्व का सबसे पुराना खेल परिसंघ है. 1903 : मोटर कंपनी फोर्ड ने अपनी पहली कार बेची. 1920 : ब्रिटेन के कब्जे वाले पूर्वी अफ्रीका का नामकरण केन्या किया गया और इसे ब्रिटिश उपनिवेश बना दिया गया.
1927 : बम्बई से रेडियो सेवा का नियमित प्रसारण शुरू हुआ. 1974 : यूनान में सैन्य शासन का अंत और पूर्व प्रधानमंत्री कौन्सटैनटिन कारमनालिस को दोबारा सत्ता संभालने का न्यौता दिया गया. 2001 : मेघावती सुकर्णोपुत्री इंडोनेशिया की राष्ट्रपति बनीं. 2005 : मिस्र के शर्म-अल-शेख के रिजॉर्ट में हुए बम धमाकों में 88 लोग मारे गए थे. 2012 : इराक में सिलसिलेवार हमलों में . 03 लोग मारे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें