21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 डिग्री टेंपरेचर में स्कूल के तहखाने में बंधक बनी रहीं बच्चियां, शिक्षा विभाग की टीम पहुंची स्कूल

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कथित तौर पर फीस जमा नहीं करने के कारण बच्चियों को घंटों बेसमेंट में बंधक बनाकर रखा गया. अभिभावक इस बात से चकित हैं कि मात्र फीस न चुकाने पर तहखाने (बेसमेंट) में बंधक बनाकर 59 बच्चियों को 5 घंटे […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कथित तौर पर फीस जमा नहीं करने के कारण बच्चियों को घंटों बेसमेंट में बंधक बनाकर रखा गया. अभिभावक इस बात से चकित हैं कि मात्र फीस न चुकाने पर तहखाने (बेसमेंट) में बंधक बनाकर 59 बच्चियों को 5 घंटे तक कैद में रखा गया. 40 ड्रिग्री तापमान में भूखी-प्यासी बच्चियां दोपहर होने का इंतजार कर रही थीं, ताकि जल्दी से उनके माता-पिता आयें और उन्हें इस कैदखाने से आजादी मिले. जब अभिभावक पहुंचे, देखते ही बच्चे बुरी तरह रो पड़े.

यह घटना मंगलवार की है जिसकी सूचना मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची. आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन भी स्कूल पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज भी इस घटना से नाराज अभि भावक स्कूल में हंगामा कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने सुबह-सुबह एलजी पर फोड़े ट्वीट बम, भाजपा के मौर्या को बनाया जरिया

अभिभावकों का आरोप है कि बेसमेंट में रूम के बाहर की कुंडी बंद थी. जब बच्चियों को लेने वे स्कूल पहुंचे तो स्टाफ भी स्पष्‍ट जवाब नहीं दे सके. बच्चियों का गर्मियों में भूख-प्यास से बुरा हाल था. अपने बच्चों की हालत देखकर परिजन भी गुस्से में आ गये और स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट की धारा 75 के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले ने मंगलवार को उस वक्त तूल पकड़ा जब इस हैरतअंगेज घटना का वीडियो और तस्वीर सामने आया जिसमें नजर आ रहा है कि छात्राओं को बेसमेंट में बंद किया गया है. ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों में गहरा रोष है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़कियां बेसमेंट में फर्श पर बैठी हैं. आरोप तो यह भी है कि वहां पंखे भी नहीं थे.

ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में अब क्या करेंगे केजरीवाल ? बोले एलजी- मेरे पास पावर

अभिभावकों का दावा है कि उन्होंने जब तहखाने के दरवाजे खोले तो बच्चियां जमीन पर बैठी नजर आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें