इलाहाबाद : एक कहावत आपने सुनी होगी..जाको राखे साइयां…मार सके न कोई… उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक महिला ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. दरअसल इलाहाबाद रेलवे स्टेशन में एक महिला ट्रेन पर चढ़ते समय प्लैटफॉर्म और ट्रैक के बीच में गिर गई.
गिरती हुई महिला को स्टेशन में मौजूद लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते महिला प्लैटफॉर्म और ट्रैक के बीच में गिर गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि महिला को एक खरोंच तक नहीं आयी. महिला वृद्ध थी.
महिला के गिरने के बाद पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गयी, वहां मौजूद लोगों को लगा कि अब उसकी जान नहीं बच पाएगी. लेकिन लोगों के सोच के ठीक विपरित हुआ और ट्रेन के गुजर जाने के बाद महिला सही सलामत ट्रैक से उठ खड़ी हुई.
वीडियो एएनआई से साभार
https://www.youtube.com/watch?v=dJ0PkdTRkgw