Advertisement
दिल्ली : बुरारी मेंं तांत्रिक ने नहीं, छोटे बेटे ललित ने सबको फांसी पर लटकाया!
नयी दिल्ली :बुराड़ी कथित ‘सामूहिक आत्महत्या’ मामला में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. अलबत्ता उसने यह नयी जानकारी जुटायी है कि 77 वर्षीया गृहस्वामिनी नारायणी देवी के छोटे बेटे ललित पर आत्मा आती थी. घर से बरामद रजिस्टर में दर्ज इस मौत की प्लानिंग ललित की लिखावट में है. इसमें […]
नयी दिल्ली :बुराड़ी कथित ‘सामूहिक आत्महत्या’ मामला में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. अलबत्ता उसने यह नयी जानकारी जुटायी है कि 77 वर्षीया गृहस्वामिनी नारायणी देवी के छोटे बेटे ललित पर आत्मा आती थी. घर से बरामद रजिस्टर में दर्ज इस मौत की प्लानिंग ललित की लिखावट में है. इसमें उसने लिखा है कि उसके सपने में उसके मृत पिता आते थे और उसका मार्गदर्शन करते थे.
पुलिस को आशंका है कि उसने ही घर के अन्य 10 लोगों को ‘लटकाया’ और पूरा मामला तंत्र-मंत्र से जुड़ा है. रजिस्टर में लिखी पूरी क्रिया के मुताबिक सभी को खुद अपने हाथ बांधने थे और क्रिया के बाद उन्हें दूसरे व्यक्ति द्वारा खोला जाना था. सबकी आंखों पर पट्टी बंधी होनी चाहिए और कान में रुई और मुंह पर टेप होनी चाहिए. इसमें ललित की बहन के लिए लिखा है कि उसे अलग ग्रील से लटकना चाहिए. हालांकि, मृतक की रिश्तेदार सुजाता ने इन सब का इन मौतों से किसी कनेक्शन की बात को खारिज किया है.
ऋषि रोटी डिलिवरी ब्वाॅय है और घटना की रात इस परिवार के घर आने वाला वह अंतिम शख्स था. उसके मुताबिक उसे रात करीब 10:30 बजे 20 रोटियों का ऑर्डर दिया था. वह करीब 10:45 बजे डिलिवरी देने गया था. ऑर्डर बेटी ने लिया और पिता से पेमेंट करने को कहा. सबकुछ सामान्य था.
मृतकों में शामिल प्रियंका के मंगेतर की दो बातें ऐसी हैं, जिनका ताल्लुकात पुलिस तहकीकात से बेहद करीबी हैं. पहली कि प्रियंका का तंत्र-मंत्र जैसी बातों में विश्वास नहीं था और दूसरी कि अगर उसका आत्महत्या करने का ही इरादा था, तो वह सगाई क्यों करती.शादी की तैयारी भी शुरू हो गयी थी.
डॉक्टरों का कहना है कि यह कल्ट सुसाइड या पजेसिव सिंड्रोम का केस हो सकता है. अगर मामले के पीछे बेटे का प्लान है, तो वह पजेसिव सिंड्रोम का शिकार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement