19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतिहास में 4 जुलाई का दिन : ब्रिटेन की संसद में इसी दिन पेश किया गया था ”द इंडियन इंडिपेंडेंस ऐक्ट”

नयी दिल्ली : कहने को तो चार जुलाई का दिन भी इतिहास में दर्ज बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन ही है, लेकिन देश की आजादी की किताब में इस दिन का एक खास पन्ना है. दरअसल आजाद भारत के स्वरूप को तय करने के लिए ब्रिटेन की संसद में चार […]

नयी दिल्ली : कहने को तो चार जुलाई का दिन भी इतिहास में दर्ज बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन ही है, लेकिन देश की आजादी की किताब में इस दिन का एक खास पन्ना है. दरअसल आजाद भारत के स्वरूप को तय करने के लिए ब्रिटेन की संसद में चार जुलाई 1947 को ‘द इंडियन इंडिपेन्डेंस ऐक्ट’ पेश किया गया था. इस विधेयक में भारत के बंटवारे और पाकिस्तान के बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया था.

देश-विदेश में भारत का परचम लहराने वाले स्वामी विवकानंद का निधन वर्ष 1902 में आज ही के दिन हुआ था. इतिहास में चार जुलाई के नाम पर दर्ज कुछ और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :

1776 : अमेरिका के 13 राज्यों के प्रतिनिधियों ने फिलाडेल्फिया नगर में देश की स्वतंत्रता के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये.

1789 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेशवा और निजाम के साथ टीपू सुल्तान के खिलाफ संधि की.

1876 : अमेरिकी आजादी के सौ साल पूरे होने पर फ्रांस ने उसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तोहफे में दी.

1902 : विवेकानंद का निधन हुआ था.

1946 : फिलिपीन को अमेरिका से स्वतंत्रता मिली.

1947 : ब्रिटिश संसद के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ.

1963 : तिरंगे का डिजाइन बनाने वाले स्‍वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया का निधन.

1997 : अमेरिकी यान ‘सोजर्नर’ मंगल ग्रह पर पहुंचा.

1998 : ब्रिटेन के एक पावरबोट ‘द केबल एंड वायरलेस एडवेंचर’ ने 74 दिन 20 घंटे और 38 मिनट में विश्व भ्रमण का रिकार्ड तोड़ा.

2003 : पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले में 44 मारे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें