बेंगलुरु : कर्नाटक के चिकमंगलौर में भाजपा नेता मोहम्मद अनवर की शुक्रवार रात चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार बीती रात 9.30 बजे भाजपा नेता एक स्थानीय कार्यक्रम से लौट रहे थे, इस दौरान एक अज्ञात हमलावर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. भाजपा नेता पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों ने मामले को लेकर जानकारी दी कि भाजपा नेता पर हमला करने वाले शख्स का कोई सुराग अबतक नहीं मिला है. अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. वहीं, भाजपा नेता की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा चुकी है. मामले पर कुछ स्थानीय नेताओं के बयान सामने आये हैं. स्थानीय नेताओं ने हत्या को साजिश करार दिया है.
यहां चर्चा कर दें कि कर्नाटक में पिछले दिनों कई आरएसएस कार्यकर्ताओं और भाजपा के स्थानीय नेताओं की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं.
BJP General Secretary of Chikmagalur, Anwar was killed by bike borne assailants in Gowri Kaluve area, last night at around 9.30 pm. #Karnataka pic.twitter.com/QFFT0HQB5w
— ANI (@ANI) June 23, 2018