नयी दिल्ली : दुनिया में हर पल कुछ न कुछ होता रहता है, कभी अच्छा तो कभी बुरा. 20 जून का दिन भी देश और दुनिया में कई अच्छे बुरे कारणों से याद किया जाता है. 1877 में 20 जून के ही दिन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस लोगों के लिये खोला गया था और 1990 में वह 20 जून का ही दिन था जब ईरान में भूकंप से 40 हजार लोगों की मौत हो गयी थी. यह भी दुखद संयोग ही है कि 1994 में 20 जून को ही ईरान में एक मस्जिद में बम विस्फोट में 70 लोगों की मौत हो गई थी.
20 जून की तारीख पर इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :
- 1887: मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला. आज यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है.
- 1990: ईरान में आये भूकंप से लगभग 40 हजार लोग मारे गए थे.
- 1994: ईरान की मस्जिद में बम विस्फोट में 70 की मौत.
- 1998 : विश्वनाथन आनंद ने ब्लादिमीर कैमनिक को हराकर पाचवां फ़्रैकफ़र्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट जीता.
- 2000 : काहिरा में समूह-15 देशों का दसवाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न.
- 2001 : जनरल परवेज मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.
- 2002 : पाकिस्तान ने अशरफ जहांगीर काजी को अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया.
- 2002 : अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक रूप से बीमार अपराधियों की फांसी की सजा पर रोक लगाई.
- 2005 – रूस मालवाहक यान एम-53 अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा.
- 2006 : जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया.
- 2014 : प्रख्यात कवि केदारनाथ सिंह को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा.