10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने कहा-गठबंधन के लिए राज्य के नेताओं के हितों की कुर्बानी मंजूर नहीं

नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जहां राजनीतिक दल भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं कांग्रेस ने सधे हुए अंदाज में कहा कि वह क्षेत्रीय स्तर पर गठबंधन के लिए अपने राज्य नेताओं के हितों की उपेक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है […]

नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जहां राजनीतिक दल भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं कांग्रेस ने सधे हुए अंदाज में कहा कि वह क्षेत्रीय स्तर पर गठबंधन के लिए अपने राज्य नेताओं के हितों की उपेक्षा नहीं कर सकती.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी की नीति रही है कि वह एक समान विचारधारावाले दलों के साथ काम करती रही है, वहीं पार्टी अपने राज्य नेताओं के हितों की उपेक्षा नहीं कर सकती. सुरजेवाला ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राज्य नेतृत्व के हितों और कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को नजरअंदाज नहीं करेगी. हर राज्य में एक आदर्श संतुलन बिठाने का प्रयास किया जायेगा.’ उन्होंने राष्ट्र हित में समान विचारधारावाले दलों के साथ राज्यवार गठबंधन की वकालत की. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की समान विचारधारावाली पार्टियों के साथ मिलकर काम करने की नीति रही है.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी की अध्यक्षतावाली समिति राज्य के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद गठबंधन पर अंतिम निर्णय करेगी. कांग्रेस ने राज्यवार गठबंधन की बात ऐसे समय में की है जब इसकी केरल इकाई में एकमात्र राज्यसभा सीट इसकी पूर्व सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस (मणि) को देने के खिलाफ इसे विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें