13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से पानी-पानी हुई मायानगरी मुंबई, विमान-ट्रेन लेट, जल जमाव

मुंबई : महाराष्ट्र के कई इलाकों, गोवा व दक्षिण भारत में कई जगहों आज जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश ने आम आदमी के जीवन में खलल डाल दी है. भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी थी. मुंबई महानगर में बारिश के कारण लोकल ट्रेनें 15 मिनट […]

मुंबई : महाराष्ट्र के कई इलाकों, गोवा व दक्षिण भारत में कई जगहों आज जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश ने आम आदमी के जीवन में खलल डाल दी है. भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी थी. मुंबई महानगर में बारिश के कारण लोकल ट्रेनें 15 मिनट विलंब से चल रही हैं जबकि 30 विमानों के उड़ान में विलंब हो रहा है.

मौसम विभाग ने कहा है कि 12 जून तक यहां इसी तरह की बारिश हो सकती है. वहीं, गोवा में भी जोरदार बारिश हो रही है.

दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरुआत हो जाने से भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, कोंकण-ठाणे के इलाकों, अहमदनगर, परभनी तथा महाराष्ट्र के अन्य भागों में मॉनसून की शुरुआत की आज घोषण की. आइएमडी के उप निदेशक केएस होसालिकर ने कहा,‘‘ आज सुबह साढ़े आठ बजे तक उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश दर्ज कीगयी. ‘ बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण मध्य रेलवे के उपनगरीय खंडों पर ट्रेनें 10-12 मिनट की देरी से चल रही हैं,हालांकि किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है. मध्य रेलवे के पीआरओ सुनील उदासी ने कहा, ‘‘ डाउन स्लो लाइन में आज सुबह एक दीवार का मलबा गिर गया. इसे तत्काल साफ कराया गया और कुछ वक्त के लिए डाउन स्लो लाइन की ट्रेनों को फास्ट लाइन पर चलाया गया.’ उन्होंने कहा कि डरने वाली कोई बात नहीं है साथ ही यात्रियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जाती है.

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश से सड़क की सतह से ऊपर पानी बह रहा है, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है. चार पहिया व दो पहिया वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है.

कर्नाटक के मेंगलोर में भी आज जोरदार बारिश हो रही है और तेज हवा से जीवन प्रभावित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें