17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद अस्पताल से घर लौटे जेटली, एम्स के स्टाफ को दिया धन्यवाद

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली किडनी ट्रांसप्लांट कराने के कारण तीन सप्ताह तक यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रहने के बाद घर वापस आ गये हैं. जेटली ने ट्वीटर पर एक संदेश मे अस्पताल के डॉक्टरों, नर्स और उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने वहां उनकी देखभाल की. इसे भी पढ़ें […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली किडनी ट्रांसप्लांट कराने के कारण तीन सप्ताह तक यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रहने के बाद घर वापस आ गये हैं. जेटली ने ट्वीटर पर एक संदेश मे अस्पताल के डॉक्टरों, नर्स और उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने वहां उनकी देखभाल की.

इसे भी पढ़ें : अरुण जेटली बीमार, राज्यसभा की सदस्यता की नहीं ले पाये शपथ

करीब 65 साल के जेटली 12 मई को अस्पताल में भर्ती हुए और 14 मई को किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया. उसके बाद उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए अलग वार्ड में रखा गया. अस्पताल से ही उन्होंने मोदी सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपने फेसबुक पेज पर एक आलेख लिखा.

जेटली ने ट्विटर पर लिखा है कि घर आकर खुश हूं. मैं डाक्टरों, नर्सों और चिकित्सा सहायकों का आभार जताता हूं, जिन्होंने तीन सप्ताह तक मेरी देखभाल की. मैं सभी शुभेच्छुओं, सहयोगियों तथा मित्रों को धन्यवाद देता हूं, जो चिंतित थे और मेरे स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार की कामना कर रहे थे.

जेटली की अनुपस्थिति में रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर के माध्यम से छह अप्रैल को जानकारी दी थी. एक महीने वह डायलिसिस पर रहे. उसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें