17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K : पाक ने फिर बरसाए गोले, दो जवान शहीद, भारतीय सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब

-समझौतों को नहीं मानता पाकिस्‍तान, अब खोला मोर्चा अखनूर में जम्‍मू : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. शनिवार रात को अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गयी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि इस क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में बीएसएफ […]

-समझौतों को नहीं मानता पाकिस्‍तान, अब खोला मोर्चा अखनूर में

जम्‍मू : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. शनिवार रात को अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गयी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि इस क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये ये क्रॉस फायरिंग जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई.

पाक गोलाबारी में दर्जनों पशु भी मारे गये हैं. कई नागरिक भी जख्‍मी हुए हैं जिनकी दशा नाजुक बतायी जा रही है. गोलाबारी में मकानों के भी तबाह होने की खबर है. अब भी पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलीबारी जारी है, वे लगातार सीमापार से मोर्टार दाग रहे हैं. भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दाग रहा है. पाकिस्तान की इस हरकत को देखकर अखनूर सेक्टर के परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि 29 मई को, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर युद्धविराम समझौते को "पूरी तरह कार्यान्वित" करने पर सहमत हुए थे लेकिन इस मौखिक समझौते के तीन दिन के बाद ही पाक सेना ने इस समझौते की धज्जियां उड़ा दी हैं.

भारतीय डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और पाकिस्तान के मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के बीच बातचीत के बाद दोनों सेनाओं ने समान बयान जारी किये थे कि दोनों पक्ष 15 वर्षीय युद्धविराम की समझ को लागू करने पर सहमत हुए थे. दोनों देशों के डीजीएमओ द्वारा एक-दूसरे से बात करने के बाद, सीमावर्ती निवासियों के बीच उत्‍साह था और वे अपने घरों को लौटने लगे थे लेकिन ताजा गोलाबारी ने फिर से उन्‍के कदमों को रोक दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें