मुंबई : महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का आज यहां निधन हो गया. वह कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. फुंडकर 67 वर्ष के थे. वरिष्ठ भाजपा नेता तीन बार सांसद और महाराष्ट्र में पार्टी की इकाई के अध्यक्ष रह चुके थे. वह पहली बार वर्ष 1978 में विधायक बने थे.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने फुंडकर के निधन पर शोक जताया और पार्टी एवं किसानों के विकास में उनके योगदान को याद किया. राज्य भाजपा के प्रमुख रावसाहेब दानवे ने बताया कि फुंडकर किसानों के नेता थे और जुलाई 2016 में देवेन्द्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के बाद उन्होंने अपने विभाग के साथ पूरा न्याय किया.