नयी दिल्ली : सीबीएसइ 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत व स्कूल एवं माता-पिता के मिले सपोर्ट काे दिया है. उन्होंने कहा है कि वे आगे साइकोलॉजी की पढ़ाई करना चाहती हैं. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक हासिल किये हैं. उन्होंने अर्थशास्त्र व इतिहास में 100 में 100 नंबर हासिल किये. अर्थशास्त्र उनका पसंदीदा विषय है, हालांकि साइकोलॉजी में वे आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं.
There is no secret, you just have to work hard and be consistent throughout the year. I never counted the number of hours I studied. My teachers and parents have been really helpful. They never pressurised me: Meghana Srivastava, CBSE All India Class 12 topper #CBSEResult2018 pic.twitter.com/pA5LrlxrmI
— ANI (@ANI) May 26, 2018
मेघना श्रीवास्तव ने कहा है कि सफलता का कोई सीक्रेट नहीं है. उन्होंने कहा कि आप कड़ी मेहनत करें साल भर में इसमें निरंतरता रखें. उन्होंने कहा कि वे कभी पढ़ाई के घंटे नहीं गिनती हैं. उन्होंने कहा कि मेरे टीचर व पैरेंट्स हेल्फफुल है और उन्होंने मुझ पर कभी दबाव नहीं बनाया. मेघना अपनी महत्वाकांक्षा नहीं छिपाती हैं और कहती हैं कि वे यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया से पढ़ाई करना चाहती हैं.
वे कहती हैं कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें 500 में 499 अंक मिलेंगे. वे कम्युनिटी सर्विस करना चाहती हैं. उन्हाेंने उत्तराखंड के दो गांवों में कम्युनिटी सर्विस भी की है.
मेघना श्रीवास्तवकहती हैं कि अर्थशास्त्र की परीक्षा रद्द होना उनके लिए शुरू में निराशाजनक था, लेकिन जब उन्होंने दोबारा पेपर दिये तो काफी अच्छा रहा और 100 में 100 अंक मिले.
यह खबर भी पढ़ें :