मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने योगी को भोगी बताते हुए कहा है कि शिवाजी की प्रतिमा पर माला पहनाने समय चप्पल पहने रहने वाले योगी को उसी चप्पल से मारना चाहिए.नवभारत टाइम्स डॉट कॉम की खबर के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उद्धव ठाकरे ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा -कलआदित्यनाथ आये थे, योगी, अरे वह तो भोगी है, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता है यह कैसा योगी, यह गैस का गुब्बारा है, चप्पल पहना कर शिवाजी की प्रतिमा पर हार पहना रहा था, उसी चप्पल से उसे मारना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि पालघर में पूर्वांचल के वोटरों को लुभाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक रैली को संबोधित किया था. उद्धव ठाकरे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय चप्पल पहन रखा था.
पालघर सीट भाजपा सांसद चिंतामन वनागा के आकस्मिक निधन के कारण खाली हुई है. भाजपा ने उपचुनाव में यहां से राजेंद्र गावित को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, शिवसेना भी यहा जोर अजमा रही है. शिवसेना द्वारा प्रत्याशी दिये जाने की योगी आदित्यनाथ ने आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि इस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा की पीठ में खंजर घोंपा है. इससे बाला साहब की आत्मा को दु:ख पहुंचा होगा. उन्होंने कहा था कि आज की शिवसेना बाला साहेब की शिवसेना नहीं है.