31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: कान में लगा था ईयरफोन इसलिए पिता की चेतावनी नहीं सुन पाया चेन्नई का पर्यटक

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी के शिकार पर्यटक का शव बुधवार को चेन्नई पहुंचा. मामले को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि ईयरफोन लगे होने की वजह से उनका बेटा उनकी आवाज नहीं सुन पाया और पत्थरबाजों के हमले का शिकार हो गया. घायल पर्यटक को अस्पताल में भर्ती […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी के शिकार पर्यटक का शव बुधवार को चेन्नई पहुंचा. मामले को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि ईयरफोन लगे होने की वजह से उनका बेटा उनकी आवाज नहीं सुन पाया और पत्थरबाजों के हमले का शिकार हो गया. घायल पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पिता ने आगे बताया कि यात्रियों से भरी बस जब नारबल इलाके के पास श्रीनगर-गुलमर्ग रोड पर पहुंची तो उन्हें कुछ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़े 30 से 40 लोग नजर आये. लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ संदेह नहीं हुआ. तमिलनाडु निवासी मृतक के पिता ने बताया कि सबकुछ एकदम अचानक से हुआ. सभी चारों बसों पर पत्थर फेंके जाने लगे. हममें से कुछ ने मदद के लिए आवाज लगायी लेकिन मेरा बेटा ईयरफोन लगाए हुए था इसलिए मेरी आवाज उसके कानों तक नहीं पहुंच सकी.

22 साल के मृतक आर थिरूमनि सेलवन का शव मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-2315 से दिल्ली पहुंचा था जिसके बाद उसे चेन्नई के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि संगीम की धुन में लीन मृतक अपने पिता की चीख को सुन नहीं पाया और उसके सिर के दाहिने तरफ तेजी से एक पत्थर आकर लग गयी.

इधर, इस घटना पर पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने दुख जताया और कहा कि पत्‍थरबाजों ने पर्यटक के वाहन पर पत्‍थरबाजी करके उसे मार डाला. इस बीच जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर दुख जताया है और मृतक पर्यटक के परिवारवालों से मुलाकात की. यहां चर्चा कर दें कि सोमवार को नारबल इलाके में चेन्‍नई से आये पर्यटकों का एक दल पत्‍थरबाजी का शिकार हो गया था. इसमें पांच लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें