पटियाला : पटियाला जिले के बाबू सिंह कॉलोनी में तीन वर्षीय बच्ची से उसके मकान मालिक ने कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने आज बताया कि बच्ची के पेट दर्द की शिकायत करने के बाद उसकी मां उसे अस्पताल ले गयी , जहां डॉक्टरों को बच्ची से बलात्कार होने की बात पता चली. महिला ने पुलिस को दिये बयान में कहा , ‘ जब मैं घर लौटी तो मेरी बेटी ने मुझसे पेट में दर्द की शिकायत की और उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी.
जब हमलोग उसे अस्पताल लेकर गये तब हमें इसका कारण पता चला. मेरे बेटे ने बताया कि मकान मालिक उसे अपने साथ लेकर गया था.’ बख्शीवाला पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक दर्शन सिंह ने बताया कि पीड़ित की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार ऊर्फ फौजी (36) को गिरफ्तार कर लिया है.