नयी दिल्ली : देश का मशहूर जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में हैं, कल यहां एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों के दो गुट में मारपीट हो गयी, जिसमें कई छात्र घायल हो गये हैं.बताया जा रहा है कि विवेकानंद विचार मंच द्वारा यहां एक फिल्म ‘इन द नेम ऑफ लव’ की स्क्रीनिंग की गयी जिसका जेएनयू स्टूडेंट यूनियन और लेफ्ट विंग के छात्रों ने विरोध किया और स्क्रीनिंग के दौरान वे प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी वजह से राइट विंग और लेफ्ट विंग के गुटों में झड़प हो गयी.
Advertisement
लव जिहाद पर केंद्रित फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर JNU में मारपीट, कई छात्र घायल
नयी दिल्ली : देश का मशहूर जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में हैं, कल यहां एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों के दो गुट में मारपीट हो गयी, जिसमें कई छात्र घायल हो गये हैं.बताया जा रहा है कि विवेकानंद विचार मंच द्वारा यहां एक फिल्म ‘इन द नेम ऑफ लव’ की […]
विवेकानंद विचार मंच से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए वामपंथी छात्र संगठन ने उन पर हमला किया. जिसके कारण मंच से जुड़े कई छात्रों को गंभीर चोटें लगीं. वहीं दूसरी ओर जेएनयू छात्र संघ ने मंच से जुड़े कार्यकताओं पर मारपीट का आरोप लगाया. गौरतलब है कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन एबीवीपी और विवेकानंद विचारधारा मंच की तरफ से किया गया था. यह फिल्म लव जिहाद पर केंद्रित है और हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के मुद्दे को इसमें दिखाया गया है. केरल का ‘लव जिहाद’ मामला काफी चर्चित हुआ, हालांकि कोर्ट ने हादिया की शादी को वैध ठहराया दिया.
मारपीट की घटना को लेकर सोशल मीडिया में #CommunistViolenceInJNU से पोस्ट किये जा रहे हैं, जिसमें यह बताया जा रहा है कि कम्युनिस्ट अभिव्यक्ति की आजादी की बात तो करते हैं, लेकिन लव जिहाद के मुद्दे पर बनी फिल्म को बर्दाश्त नहीं कर पाये और मारपीट पर उतारू हो गये.कुछ दिनों पहले एक प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद भी जेएनयू की चर्चा हुई थी. कुछ लड़कियों ने एक प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement