नयी दिल्ली / पटना : यूजीसी ने देश के फर्जी 24 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. इस सूची में बिहार का एक और उत्तर प्रदेश के नौ विश्वविद्यालय शामिल हैं. वर्त्तमान में विभिन्न विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. यूजीसी ने छात्रों को सचेत करने के लिए इन विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. नामांकन की भाग दौड़ में छात्र कब इनके गिरफ्त में आ जाते हैं, उन्हें पता नहीं चलता. फरजी विश्वविद्यालय के चक्कर में छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाता है.
Advertisement
UGC ने जारी की फर्जी विवि की सूची, बिहार का एक और यूपी के नौ विवि फर्जी घोषित, सावधान रहें छात्र
नयी दिल्ली / पटना : यूजीसी ने देश के फर्जी 24 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. इस सूची में बिहार का एक और उत्तर प्रदेश के नौ विश्वविद्यालय शामिल हैं. वर्त्तमान में विभिन्न विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. यूजीसी ने छात्रों को सचेत करने के लिए इन विश्वविद्यालयों की सूची जारी […]
ऐसे विश्वविद्यालयों को किसी भी तरह की उपाधि देने का अधिकार नहीं होता. यूजीसी ने पब्लिक नोटिस जारी करके कहा है इन फरजी विश्वविद्यालय की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दें ताकि छात्रों को इनके विषय में पूरी जानकारी हो. फरजी संस्थान यूजीसी अधिनियम 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब फरजी विश्वविद्यालयों पर नकेल कसने की कोशिश की गयी हो.
साल 2016 में तत्कालीन मानव संसाधान मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राज्यसभा में एक सवाल का जवबा देते हुए 22 विश्वविद्यालय की लिस्ट दी थी जो फरजी विश्वविद्यालय की सूची में शामिल थे. ऐसे संस्थानों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 9 फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं जबकि दिल्ली में पांच और पश्चिम बंगाल में दो ऐसे संस्थानों का पता लगा है. इसके अलावा बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और ओडिशा में एक एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं.
सरकार ने ऐसे फरजी संस्थानों से बचने के लिए एक वेबसाइट की बनायी है. ‘Know Your College" (http://www.knowyourcollege-gov.in/ ) नाम से यह वेबसाइट छात्रों को फरजी संस्थानों से बचाने का काम करती है. वेबसाइट आपके कॉलेज की सारी जानकारी आपको देती है. आपका कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं इसकी जानकारी भी यहां से आसानी से मिल सकती है.
फरजी विश्वविद्यालयों की सूची
मैथिली विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
– कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
– यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
– वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
– एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
– विश्व कर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ एम्लॉइमंट, नई दिल्ली
– आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
– बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजूकेशन सोसाइटी गोकाक बेलगाम कर्नाटक
– सेंट जॉन विश्वविद्यालय कृष्णटम, केरल
– राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
– इंडियन यूनिवर्सिटी ऑफ ऑल्टरनेटिवमेडिसिन, कोलकाता
– इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, काठुरपूकूर कलकत्ता
– महिला ग्राम विद्यापीठ विश्वविद्यालय, प्रयाग, इलाहाबाद
– वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी यूपी/जगतपुरी दिल्ली
– गांधी हिंद विद्यापीठ प्रयाग, इलाहाबाद
– नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कंप्लैक्स होमियोपैथी, कानपुर
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
– उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कोसीकला, मथुरा
– महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
– इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोएडा
– नव भारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्ण भवन, शक्तिनगर, राउरकेला
– नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, मयूरभंज, उड़ीसा
– श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजूकेशन, पुडुचेरी
– भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश भी इस सूची में है, लेकिन यूजीसी ने कहा है इसका मामला जिला न्यायाधीश लखनऊ के समकक्ष विचाराधीन है।
साल 2016 में जारी की गयी सूची
दिल्ली
1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
2. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी
4. ए.डी.आर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर हाउस
5. इंडियन इंस्टीट्यूट और साइंस एंड इंजीनियरिंग
उत्तर प्रदेश
1. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
2. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
3. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉमप्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर, यूपी.
5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, यूपी
6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोशी कला, मथुरा, यूपी
7. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, यूपी
8. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा फेज- II, यूपी
9. गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, यूपी
बिहार
– मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार
पश्चिम बंगाल
– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन (कोलकाता)
कर्नाटक
– बाडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन एजुकेशनल सोसायटी (बेलगाम)
मध्यप्रदेश
– केशरवानी विद्यापीठ (जबलपुर)
केरल
– सेंट जोन्स यूनिवर्सिटी (कृष्णाट्टम)
महाराष्ट्र
– राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी (नागपुर)
2
टिप्पणियांतमिलनाडु
– डी डी बी संस्कृत विश्वविद्यालय (त्रिची)
उड़ीसा
– नबभारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर, राउरकेला, ओडिशा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement