16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद, झड़प में चार नागरिकों की मौत

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गये, वहीं सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प में चार नागरिकों की मौत हो गयी और 20 जख्मी हो गये. पुलिस के एक […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गये, वहीं सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प में चार नागरिकों की मौत हो गयी और 20 जख्मी हो गये.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नागरिकों की मौत की खबर फैलते ही बारामूला, बांदीपुरा और सोपोर शहरों समेत उत्तर कश्मीर के कई इलाकों में प्रदर्शन होने लगे. प्रदर्शनकारियों के पथराव में बारामूला के एसएचओ समेत कई सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गये. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के खुदवानी क्षेत्र में मंगलवारकी रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गये , जिनमें से यहां सेना के 92 बेस अस्पताल में सप्पर सदा गुनकारा राव (24) शहीद हो गये. वह आंध्र प्रदेश के रहनेवाले थे.

अधिकारी ने बताया कि खुदवानी और आसपास के लोगों ने आतंकवादियों को बचाने और भगाने में मदद करने के लिए बुधवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव किया. इस झड़प में 24 आम लोग जख्मी हो गये, जिनमें से चार की मौत हो गयी. अधिकारी ने बताया, ‘कुलगाम के खुदवानी इलाके में सुरक्षा बलों के आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान उपजी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में चार आम नागरिकों की मौत हो गयी.’ तीन मृतकों की पहचान हुई है जिनके नाम सरजील अहमद (25), फैसल इलाही (14) और बिलाल अहमद तंत्रे (16) हैं. उन्होंने कहा कि अन्य घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तड़के मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सेना के अधिकारियों ने कहा कि खोज अभियान प्रगति पर है, जबकि सूत्रों ने बताया कि झड़प के बाद सुरक्षा बलों को वापस बुला लिया गया. सूत्रों ने बताया कि तीन में से दो आतंकवादी घेराबंद इलाके से भागने में कामयाब रहे. इस बीच, ज्वांइट रेजिस्टेंस लीडरशीप (जेआरएल) ने आम लोगों की मौत पर गुरुवार को हड़ताल का आह्ववान किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel