देहरादून : उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के पास सेना के कार्गो हेलीकॉप्टर में उतरने के दौरान आग लग गयी जिसमें चार लोग घायल हो गये. खबरों की मानें तो जिस वक्त यह हेलीकॉप्टर उतर रहा था उसी समय एक लोहे ही रॉड से वह टकरा गया जिसके बाद उसमें आग लग गयी.

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मंदिर के आसपास लोग दहशत में आग गये. घटना की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली वे घटनास्थल पर पहुंचे.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा