नयी दिल्ली : डीडीसीए आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है. वहीं जेटली ने भी केजरीवाल को माफ कर दिया है. हालांकि इसी मामले में आप नेता और केजरीवाल व पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने जेटली से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया.
दोनों नेताओं ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में संयुक्त आवेदन दाखिल कर डीडीसीए विवाद को लेकर जेटली द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले का निस्तारण करने का अनुरोध किया है.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कहा कि जेटली और केजरीवाल द्वारा अपने- अपने वकील के माध्यम से दायर आवेदनों पर मंगलवार को विचार किया जायेगा.
केजरीवाल के इस कदम से किसी को हैरानी नहीं हुई क्योंकि उन्होंने पहले ही कई अन्य लोगों से माफी मांग ली थी जिन्होंने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा और दूसरी शिकायतें दर्ज करा रखी थीं.
कुमार ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, पंजाब में मजीठिया के खिलाफ लाखों पैम्फ्लट बंटवाए गए थे और अचानक आपने (अरविंद केजरीवाल) माफी मांग ली. अरुण जेटली तो आपकी माफी स्वीकार कर लेंगे पर उन पार्टी वर्कर्स का क्या जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं. मेरा अनुरोध है कि पार्टी के लीगल सेल को शुरू किया जाए तो 11000 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज केस खत्म किया जाये.
इससे पूर्व दिन में दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से अदालत में अर्जी लगाकर अपने करीब दो साल पुराने वाद को निपटाने के लिये याचिका दायर की थी. आप नेता द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ कथित तौर पर की गई मानहानिकारक टिप्पणी के खिलाफ यह वाद दायर किया गया था.
आप नेता ने अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली थी. जेटली ने पिछले साल पांच अगस्त को केजरीवाल और अन्य आप नेताओं- कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशुतोष और दीपक वाजपेयी- के खिलाफ झूठे, परिवादात्मक और अपमानजनक आरोप लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था.
उन्होंने कहा था कि आप नेताओं के बयान से उनकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. संयुक्त याचिका के मुताबिक डीडीसीए में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में जेटली के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को लेकर केजरीवाल के अलावा अन्य आप नेताओं- चड्ढा, सिंह, आशुतोष और वाजपेयी- ने भी माफी मांग ली है. कुमार विश्वास ने माफी नहीं मांगी है ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी.