22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

जम्मू : जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को चार आतंकी मारे गए. आतंकियों ने चार- पांच दिन पहले नियंत्रण रेखा के जरिये भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था. अधिकारियों ने तलाशी अभियान […]

जम्मू : जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को चार आतंकी मारे गए. आतंकियों ने चार- पांच दिन पहले नियंत्रण रेखा के जरिये भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था. अधिकारियों ने तलाशी अभियान को देखते हुए सुंदरबनी तहसील में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है.

जम्मू- कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने बताया, मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है.

नौशेरा और सुंदरबनी क्षेत्र के बीच बुधवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के होने का पता लगाया जिसके बाद उनसे मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने आतंकवादियों की ओर से कोई आतंकवादी हमला किये जाने की खबरों को खारिज किया और पूरी तरह से झूठ करार दिया.

राजौरी के एसएसपी युगल मन्हास ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरबनी में सीआरपीएफ के एक शिविर के बाहर से गोली बारूद के तीन बैग बरामद किये गए. खबरों के अनुसार सुंदरबनी क्षेत्र के सोदरा स्थित सीआरपीएफ के एक शिविर के प्रवेशद्वार की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने अर्द्धसैनिक बल शिविर के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर चेतावनी देने के लिए कुछ गोलियां चलाई और अलार्म बजाया.

पुलिस और सुरक्षा बल के जवान उन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुंदरबनी क्षेत्र में चार से पांच दिन से तलाशी अभियान चला रहे थे जिनके घुसपैठ करने का संदेह था. सीआरपीएफ के जनसम्पर्क अधिकारी आशीष कुमार झा ने सीआरपीएफ शिविर पर हमले की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि सुंदरबनी में अर्द्धसैनिक बल के शिविर पर ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिकों को कुछ संदिग्ध गतिविधि का पता चला था और उन्होंने चेतावनी देने के लिए कुछ गोलियां चलाई थीं. उन्होंने कहा, ऐहतियाती कदम के तौर पर सुंदरबनी डिविजन में स्कूल बंद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें