भुवनेश्वर : ओड़िशा के कोरापुट जिले के नारायणपटना में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार महिला माओवादी ढेर हो गयीं. पुलिस महानिदेशक आरपी शर्मा ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर डिस्ट्रिक्ट वोलेंटरी फोर्स (डीवीएफ) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के कर्मियों ने रविवारकी रात नारायणपटना के जंगली इलाकों में एक साझा अभियान शुरू किया था.
शर्मा ने कहा, ‘वाम समर्थक चरमपंथियों ने सुरक्षाकर्मियों को अपनी ओर आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वहां दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसमें चार नक्सली महिला कैडर मारी गयीं.’ उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुठभेड़ के समयभाकपा ( माओवादी) के आंध्र-ओड़िशा स्पेशल जोन कमेटी के 10 से 12 विद्रोही मौके पर मौजूद थे.