22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैंने देश को धोखे में नहीं रखा, पूरे सबूत मिलने पर मौत की पुष्टि की, घर पहुंचायेंगे शव : सुषमा स्वराज

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इराक के मोसुल में मारे गये 38 भारतीयों के मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर देश को धोखे में नहीं रखा. सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्हें आज इस मुद्दे पर साढ़े बारह बजे लोकसभा में बयान देना था लेकिन हंगामे […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इराक के मोसुल में मारे गये 38 भारतीयों के मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर देश को धोखे में नहीं रखा. सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्हें आज इस मुद्दे पर साढ़े बारह बजे लोकसभा में बयान देना था लेकिन हंगामे के कारण वेबोल नहीं सकीं, इसलिए तीन घंटे बाद मीडिया के माध्यम से देश के सामने अपनी बात रख रही हैं. उन्होंने कहा कि मारे गये लोगों में 27 पंजाब के हैं, चार हिमाचल प्रदेश के व दो पश्चिम बंगाल के हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि इनमें छह बिहार के हैं, जिनमें पांच लोगों के डीएनए सैंपल मैच करा लिये गये हैं और एक राजू यादव के डीएनए सैंपल का मिलान नहीं हो पाया है और इस बारे में अंतिम रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि इस मामले में परिजनों को शव पहुंचने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है और जो औपचारिकताएं हैं उसे पूरा किया जा रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारा विमान तैयार है और जनरल वीके सिंह जाकर शवों को लायेंगे और उसे परिजनों के घर तक पहुंचाया जाएगा. सुषमा स्वराज ने कहा कि शव को लेकर विमान हपले अमृतसर व जालंधर जायेगा, फिर पटना जायेगा और उसके बाद कोलकाता जायेगा और संंबंधित लोगों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

उन्होंने स्पष्ट किया कि 2014 से 2017 तक उन्होंने इस मुद्दे पर देश को अंधेरे में नहीं रखा. उन्होंने कहा कि जब जो सबूत मिले उसके अनुरूप बात कही गयी. उन्होंने कहा कि वे संबंधित लोगों के परिजनों से अबतक 10 से 11 बार मिलीं हैं. विदेश मंत्री ने लोगों के गुस्से पर कहा कि यह स्वाभविक है और मुझे इससे नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे देश की अपेक्षाओं पर खरी उतरीं हैं. उन्होंने मीडिया के द्वारा हरजीत मसीह के दावों पर पूछे गये सवालों पर कहा कि हम उसकी बात को कैसे आधार बना सकते हैं वह एक व्यक्ति है और हम सरकार हैं. वह अपने आधार पर कुछ बातें कह सकता है, लेकिन एक जिम्मेवार सरकार के रूप में हम बिना तथ्य व सबूत के कोई बात नहीं कह सकते. सुषमा स्वराज ने कहा कि आज जब पूरे सबूत हैं तो 38 लोगों की मौत की पुष्टि कर रही हूं और उनके पार्थिव शरीर को परिवार जनों को सौंपने की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें