श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये.
पहली घटना में कुलगाम में बुगाम निवासी शाहनवाज अहमद मीर को जिले में तकिया आदिजान पर स्थापित नाका के पास औचक जांच के दौरान पकड़ा गया. प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन, पांच चक्र गोलियां और10 हजार रुपये बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि अब तक की गयी जांच में खुलासा हुआ है कि मीर उपद्रवकारी गतिविधियों में शामिल था. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
एक अन्य घटना में डांगरपुरा पडगामपुरा निवासी एजाज अहमद भट को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पडगामपुरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग से हथगोले के साथ गिरफ्तार किया गया. इसका ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस दल ने उसे उस वक्त पकड़ा जब भट अपनी जेब से कुछ वस्तु निकालने का प्रयास कर रहा था. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस दल ने उसे दबोच लिया और उसके शरीर की तलाशी ली,तो उसके पास से एक हथगोला बरामद किया.