14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में बढ़ोतरी , 3 और 4 साल की बच्चियां बन रही है हैवानों का शिकार

नोएडा : राजधानी दिल्ली में 16 दिसम्बर 2012 को निर्भया के साथ हुए बलात्कार ने पूरे देश को हिला दिया, नये कानून बने उन्हें लागू किया गया. इस तरह की घटना के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी यह संदेश देने की कोशिश हुई. इन तमाम कोशिशों के बावजूद दुष्कर्म की घटनाएं कम नहीं हुई. हैरान […]

नोएडा : राजधानी दिल्ली में 16 दिसम्बर 2012 को निर्भया के साथ हुए बलात्कार ने पूरे देश को हिला दिया, नये कानून बने उन्हें लागू किया गया. इस तरह की घटना के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी यह संदेश देने की कोशिश हुई. इन तमाम कोशिशों के बावजूद दुष्कर्म की घटनाएं कम नहीं हुई.

हैरान करने वाली घटना
केस वन
चार वर्षीय एक बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले आठवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा बलात्कार करने की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव का है . घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले मुकेश (काल्पनिक) ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी चार वर्षीय बेटी कल अपने घर के आंगन में खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय एक छात्र उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया. आरोप है कि उसने बच्ची के साथ मारपीट की और बलात्कार किया. पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
केस टू
हिमाचल प्रदेश के हरिपुर गांव में तीन साल की एक बच्ची के साथ रिश्तेदार ने कथित रूप से बलात्कार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. कांगड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, आरोपी के खिलाफ धारा 376 एवं पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्यों बढ़ रही है बलात्कार की घटनाएं
निर्भया के साथ हुई बर्बरता के बाद देश में एक कड़े कानून पर चर्चा हुई. वर्मा कमेटी की सिफारिशें लागू हुई. इसके बाद बलात्कार की घटनाएं कम होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके उलट नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक 2016 में देशभर में बलात्कार के 34,651 मामले दर्ज हुए. 2015 में यह संख्या 25 हजार थी. एक साल में दस हजार की बढ़ोतरी. बलात्कार का शिकार होने वाली में तीन साल की बच्ची से लेकर 60 साल तक की बुजुर्ग महिलाएं रहीं. इनमें से 33,098 महिलाएं ऐसी थीं, जिन्हें उनके जानकारों ने ही अपनी हवस का शिकार बनाया था. इन दो मामलों में भी ऐसी घटना सामने आयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel