21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले रजनीकांत, कमल और मेरे रास्ते अलग लेकिन मंजिल एक

चेन्नईः तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपने समकालीन और मकक्ल नीति मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन की यह कहते हुए तारीफ की . उन्होंने कहा, कमल एक सक्षम अभिनेता हैं. लोगों का विश्वास जीतने में सफल होंगे. कमल हासन के राजनीतिक पार्टी बनाने पर रजनीकांत ने कहा कि वे दोनों अलग-अलग रास्ते […]

चेन्नईः तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपने समकालीन और मकक्ल नीति मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन की यह कहते हुए तारीफ की . उन्होंने कहा, कमल एक सक्षम अभिनेता हैं. लोगों का विश्वास जीतने में सफल होंगे. कमल हासन के राजनीतिक पार्टी बनाने पर रजनीकांत ने कहा कि वे दोनों अलग-अलग रास्ते अख्तियार करेंगे लेकिन उनकी मंजिल केवल लोक कल्याण होगी.

रजनीकांत भी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा, हालांकि हम सब अलग-अलग रास्ते पर बढ़ रहे हैं, लेकिन जो मायने रखता है वह है लोक कल्याण. एमएनएम पर उनके विचार पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा कि हासन एक ‘सक्षम’ व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा, हासन सक्षम हैं. वह लोगों का विश्वास जीतेंगे. रजनीकांत ने पिछले दिसंबर में घोषणा की थी कि वह राजनीति में प्रवेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें