Illegal Immigrants: अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों पर की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत एक और विमान भारत पहुंचा है, जिसमें 112 भारतीय नागरिक सवार थे. अमेरिकी वायु सेना का यह विमान, जिसे RCH869 के रूप में पहचाना गया, अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. इन सभी व्यक्तियों को अमेरिका से निष्कासित किया गया है. यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत भारतीय अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने का तीसरा बड़ा मामला है. पहले मिली जानकारी के अनुसार इस विमान में 157 लोगों को भारत भेजे जाने की संभावना थी, लेकिन अंतिम सूची में यह संख्या घटकर 112 रह गई.
इससे पहले, बीते दिनों अमेरिका से 116 भारतीय अवैध प्रवासियों को लेकर एक अन्य विमान अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था. यह विमान अपने तय समय से देरी से पहुंचा और रात 10 बजे के बजाय 11:35 बजे लैंड किया. प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस विमान में 119 अप्रवासियों को भेजा जाना था, लेकिन अंतिम सूची में इनकी संख्या 116 पाई गई.
दूसरे जत्थे में आए प्रवासियों में सबसे अधिक 65 व्यक्ति पंजाब से थे, जबकि हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो, तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल था. सूत्रों के अनुसार, इन सभी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच थी.
इससे पहले, 5 फरवरी को 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर पहुंचा था. इस जत्थे में 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 व्यक्ति पंजाब से थे. इनमें से अधिकांश लोग बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका गए थे, लेकिन अब उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया है.
अवैध तरीके से विदेश जाने वाले इन लोगों के परिवारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इनमें से कई परिवारों ने अपने खेत और मवेशी तक गिरवी रख दिए थे ताकि वे अमेरिका जाने का खर्च उठा सकें. लेकिन अब जब उन्हें निर्वासित कर वापस भेज दिया गया है, तो उनके परिवारों को गहरा आर्थिक झटका लगा है. यह स्थिति उन लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो अवैध तरीकों से विदेश जाकर बेहतर भविष्य की तलाश में हैं.
इसे भी पढ़ें: चक्रवात सक्रिय, अगले 2 दिन भारी बारिश-आंधी और तूफान का हाई अलर्ट

