14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्नलिस्ट ज्योतिर्मय डे की हत्या के आरोपों से छोटा राजन ने किया इनकार, दाऊद पर लगाया फंसाने का आरोप

मुंबई : प्रत्यर्पित गैंगस्टर छोटा राजन ने सोमवार को यहां एक अदालत को बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पुलिस और राजनेताओं ने उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाने के लिए साठगांठ की थी. पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले की सुनवाई कर रही विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता […]

मुंबई : प्रत्यर्पित गैंगस्टर छोटा राजन ने सोमवार को यहां एक अदालत को बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पुलिस और राजनेताओं ने उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाने के लिए साठगांठ की थी. पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले की सुनवाई कर रही विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत राजन का बयान दर्ज किया. इस धारा के तहत आरोपी व्यक्तिगत रूप से अपने खिलाफ लगाये गये उन आरोपों की स्थितियों को अदालत के समक्ष बयां कर सकता है.

इसे भी पढ़ेंः छोटा राजन का दाऊद से दोस्ती और दुश्मनी का सफर

राजन पर वर्ष 2011 में मारे गये सीनियर क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की हत्या का आरोप है. फिलहाल, वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. वीडियो लिंक के जरिये उसने अदालत को बताया कि वह जब तक दाऊद गैंग (1993 तक) का हिस्सा था, तो उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था. उसने कहा कि बाद में पुलिस, नेताओं और दाऊद ने मिलकर मुझे झूठे मामलों में फंसवाया. आरोपी ने इस बात का खंडन किया कि उसने डे की हत्या करवायी, क्योंकि पत्रकार अपने लेखों के जरिये उसकी मानहानि कर रहा था.

राजन ने मराठी में कहा कि यह कहना गलत है कि मैंने डे की हत्या की. जब विशेष न्यायाधीश एस एस अदकर ने उससे पूछा कि क्यों गवाह उसके खिलाफ गवाही दे रहे हैं, तो राजन ने कहा कि वे पुलिस के इशारे पर कर रहे हैं. राजन ने कहा कि मुझे फंसाया गया है. मेरे खिलाफ कई मामले हैं, मैं नहीं जानता कि कौन सा मामला क्या है. राजन ने कहा कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद उसने दाऊद इब्राहिम गिरोह से नाता तोड़ लिया और बाद में उसने भारतीय खुफिया एजेंसियों को कुछ सूचना दी, जिसका दाऊद को पता चल गया.

उसने कहा कि उसके बाद हर मामले में पुलिस ने उसे नामजद किया और फर्जी मुठभेड़ के मामलों में उसे फंसाया, जिसकी उसे जानकारी भी नहीं है. ज्योतिर्मय डे हत्याकांड मामले में अंतिम दलीलें 31 जनवरी से शुरू होंगी. अदालत ने मंगलवार को जितने भी सवाल पूछे, उस पर राजन ने कहा कि मैं नहीं जानता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें