श्रीनगर : कश्मीर घाटी में एक गैर-कश्मीरी आत्मघाती महिला हमलावर के गणतंत्र दिवस समारोह में व्यवधान उत्पन्न करने संबंधी खुफिया जानकारी के बाद घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) के कार्यालय से सभी जिला प्रमुखों और कश्मीर में सुरक्षा इकाई के प्रमुख को भेजे गये एक संदेश के अनुसार, एक पुख्ता खुफिया जानकारी है कि 18 वर्षीय एक महिला कश्मीर में गणतंत्र दिवस परेड में या इसके निकट एक आत्मघाती बम विस्फोट कर सकती है. यह महिला गैर-कश्मीरी हो सकती है.
इसे भी पढें : अलर्ट : गणतंत्र दिवस पर ड्रोन से आतंकी कर सकते हैं हमला, जामा मस्जिद इलाके में छिपे हैं 3 आतंकवादी
ऐसा माना जा रहा है कि यह संदिग्ध महिला घाटी में पहुंच चुकी है. हालांकि, पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने इन रिपोर्टों को ज्यादा तवज्जों नहीं देने की बात कही और आश्वस्त किया कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. इस बीच सीआरपीएफ के जवानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में एक रेलवे स्टेशन के निकट एक प्रेशर कुकर आईईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गयी.
सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास कांदीजाल-तंगपुरा गांव में बल के सतर्क जवानों ने आईईडी लगे तीन लीटर के एक प्रेशर कुकर का पता लगा लिया. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बिना किसी क्षति के आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया. इस साल मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह नियमित स्थल बख्शी स्टेडियम के बजाय शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा. क्रिकेट स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र को गणतंत्र दिवस परेड की फुलड्रेस रिहर्सल के लिए बुधवार की सुबह सील कर दिया गया.