21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बवाना: फैक्ट्री में लगी आग से 17 की मौत, मालिक गिरफ्तार, जान बचाने के लिए छत से कूद रहे थे लोग

नयी दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार शाम फैक्ट्री में आग लग गयी इसमें 10 महिला सहित 17 की मौत हो गयी, जबकि जान बचाने के क्रम में पहली मंजिल से कूदी एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों […]

नयी दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार शाम फैक्ट्री में आग लग गयी इसमें 10 महिला सहित 17 की मौत हो गयी, जबकि जान बचाने के क्रम में पहली मंजिल से कूदी एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. दिल्ली सरकार ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं.फैक्ट्री के मालिक मनोज जैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि दो मंजिला एक इमारत के भूतल पर एक भंडारण इकाई में आग लगी, जो पूरी इमारत में फैल गयी. एक अन्य दमकल अधिकारी ने बताया कि दस महिलाएं और सात पुरुषों की मौत हो गयी है जबकि एक पुरुष और एक महिला घायल हो गये. दोनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि गैर इरादतन हत्या और आग एवं ज्वलनशील सामग्री को लेकर लापरवाही बरतने को लेकर भारतीय दंड संहिता की संबंद्ध धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मालिकों की पहचान कर ली है और उनसे पूछताछ की जाएगी.

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गुप्ता ने बताया कि मनोज जैन नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैन एक अन्य व्यक्ति के साथ साझेदारी में यह फैक्ट्री चला रहा था लेकिन इस बात की जांच की जा रही है उसने यह जगह खरीदी थी या इसे किराये पर लिया था.

दिल्ली दमकल सेवा को आग लगने के बारे में शाम करीब 6:20 बजे सूचना मिली थी और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक जी सी मिश्रा ने बताया कि इस इमारत में बेसमेंट, भूतल और दो मंजिलें हैं. उन्होंने बताया कि एक शव बेसमेंट से बरामद किया गया, तीन भूतल से और 13 शव पहली मंजिल से बरामद किये गये. खुद को बचाने के लिए एक व्यक्ति दूसरी मंजिल से कूद गया और उसे फ्रैक्चर हुआ है.

मिश्रा ने बताया कि आग पर शनिवार रात 9:20 बजे तक काबू पा लिया गया लेकिन तलाश और बचाव अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हमारे पास अभी इस बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है कि आग लगने के समय इमारत में कितने लोग मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि लोग आग लगने से या तो झुलस गये या दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा कि बवाना में एक फैक्ट्री में आग लगने से काफी दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति है, जिनकी जानें चली गयी. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह बचाव अभियान पर ‘‘करीबी नजर’ बनाये हुए हैं. केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, कि कई लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. बचाव अभियान पर करीबी नजर रख रहा हूं.’ दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. जैन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बवाना में एक निजी फैक्ट्री में आग की गंभीर घटना के बारे में पता चला. कई लोगों की मौत हुई है. स्थिति पर नजर रख रहा हूं. जांच के आदेश दिये गये हैं.’

उत्तर दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली मेयर प्रीति अग्रवाल हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर गयी. एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह फैक्ट्री दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) क्षेत्र में आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें