नयी दिल्ली : राहुल गांधी के खिलाफ बाबा रामदेव की विवादास्पद टिप्पणी पर नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल खडे करते हुए कांग्रेस ने आज आश्चर्य जताया कि क्या योग गुरु द्वारा दलितों के अपमान को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार उचित मान रहे हैं. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी की चुप्पी चुभने वाली है. वह हर मुद्दे पर बोलते हैं लेकिन इस पर चुप क्यों हैं. क्या वह दलितों के अपमान को उचित ठहराने का प्रयास कर रहे हैं या रामदेव ने जो कहा है उसका अनकहा समर्थन दे रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का मानना है कि भाजपा इस मुद्दे पर रामदेव का समर्थन कर रही है और चुनाव आयोग को इस पहलु पर भी गौर करना चाहिए और न सिर्फ रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए बल्कि भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह दलितों के प्रति भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है. अहमद ने कहा कि कल भाजपा की प्रवक्ता ने रामदेव ने जो कहा है उसे एक तरह से उचित ठहराने का प्रयास करते हुए हनीमून के अलग अलग अर्थ समझा रही थीं. पिछले दिनों रामदेव ने अपनी इस कथित टिप्पणी से विवाद उत्पन्न कर दिया था कि राहुल गांधी हनीमून और पिकनिक के लिए दलितों के घर जाते हैं.