नयी दिल्ली : भारत के कड़े एेतराज के बाद फिलिस्तीन ने पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. फिलिस्तीन के कार्रवाई को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है. फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को इस लिए वापस बुलाने का फैसला लिया, क्योंकि वो मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद की रैली में शामिल हुए थे, जिसका भारत ने कड़ाई से विरोध जताया था.
Advertisement
भारत के कड़े ऐतराज के बाद फिलिस्तीन ने पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापस बुलाया
नयी दिल्ली : भारत के कड़े एेतराज के बाद फिलिस्तीन ने पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. फिलिस्तीन के कार्रवाई को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है. फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को इस लिए वापस बुलाने का फैसला लिया, क्योंकि वो मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी […]
* क्या है पूरा मामला
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पिछले दिनों हाफिज ने एक चुनावी रैली भी किया था. हाफिज की रैली में फिलिस्तीन के राजदूत भी शामिल थे. भारत ने फिलिस्तीन के सामने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जतायी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से येरुसलम को इजराइल की राजधानी बताये जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र में जब मुद्दा उठा था, तब भारत ने अमेरिका का विरोध करते हुए फिलिस्तीन का साथ दिया था.
पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर इस बात की निंदा की थी और कहा था कि आखिर यूएन में सरकार को फिलिस्तीन का साथ देकर क्या मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement