नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जयराम ठाकुर आज उन अपेक्षाकृत युवा नेताओं में शामिल हो गये, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनके राज्यों की अगुवाई करने के लिए भरोसा जताया है. ठाकुर (52) पार्टी के दूसरी पंक्ति के नेताओं में शुमार हो गए हैं. इससे पहले मोदी और शाह ने देवेंद्र फडणवीस (47), योगी आदित्यनाथ (45), त्रिवेंद्र सिंह रावत (57), रघुवर दास (62) और मनोहर लाल खट्टर (62) को उनके राज्यों की कमान सौंपी थी.
पार्टी ने इन राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित नहीं किये थे. असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ-साथ इन मुख्यमंत्रियों और अन्य पदों के लिए किये गये चुनाव पर गौर किया जाए तो स्पष्ट जाहिर होता है कि मोदी और शाह का जोर नयी पीढ़ी के नेताओं को और निखारने पर रहा है.