गुजरात चुनाव में भाजपा बढ़त बनाते नजर आ रही है. बीजेपी 2002 से लगातार चुनाव जीतते आयी है.ताजा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. कई जगहों पर भाजपा को कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी है. 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार भाजपा ने चुनाव लड़ा था. तब से लेकर आजतक भाजपा लगातार जीतते आ रही है. यह विधानसभा चुनाव कई मायनों से अहम है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृहराज्य है. इस चुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल भी बताया जा रहा है. अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो 2002 से लेकर अब तक तीन विधानसभा चुनाव में हर चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 35-40 प्रतिशत के बीच रहा है. वहीं भाजपा को दस प्रतिशत ज्यादा यानि 45-50 प्रतिशत के बीच वोट मिले.
लेटेस्ट वीडियो
2002 के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में क्या रहा है ट्रेंड
गुजरात चुनाव में भाजपा बढ़त बनाते नजर आ रही है. बीजेपी 2002 से लगातार चुनाव जीतते आयी है.ताजा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. कई जगहों पर भाजपा को कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी है. 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार भाजपा ने चुनाव लड़ा था. तब […]
Modified date:
Modified date:
2002 विधानसभा चुनाव
2002 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 127 सीटें प्राप्त हुई थी.. वहीं कांग्रेस को 51 सीटें हासिल हुई थी. कांग्रेस को 2002 विधानसभा चुनाव में 39.59 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को 49.85 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे
2007 विधानसभा चुनाव
2007 विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के सीट में गिरावट दर्ज हुई थी. भाजपा को 117 सीटें हासिल हुई जो पिछले विधानसभा चुनाव से 10 सीटें कम थी. बीजेपी को 49 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. वहीं कांग्रेस को 59 सीटें हासिल हुई. कांग्रेस ने थोड़ा सुधार किया लेकिन वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस ने 38 प्रतिशत वोट ही हुए थे.
2012 विधानसभा चुनाव
2012 के चुनाव में भाजपा ने राज्य की 182 में से 115 सीटें जीतीं. कांग्रेस को एक तिहाई 61 सीटें मिली थीं.2014 में लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का बोलबाला रहा और उसने रिकॉर्ड सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गये.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
