अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में सीधे तौर पर प्रचार के लिए उतर चुके हैं. मोदी ने चुनावी रण में उतरने के साथ ही चुनाव का एजेंडा सेट करना तय कर दिया. सोमवार से पहले गुजरात चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा सुर्खियां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बटोर रहे थे और एेसा लग रहा था कि वे भाजपा पर माइलेज ले चुके हैं और हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी व कल्पेश के समर्थन से चुनाव अभियान एक तरफा हो गया है. ऐसे में मोदी के कूदने के बाद चुनाव प्रचार अभियान अब रोचक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है. नरेंद्र मोदी अब राहुल गांधी के लिए चुनाव अभियान की चुनौतियां खड़ी करते दिख रहे हैं. गुजरात में पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को और दूसरे चरण का 14 दिसंबर को है. नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विकास, भावनात्मक, आर्थिक मुद्दे, गुजरात गौरव सहितपरिवारवादव भ्रष्टाचारपरहमले का सहारा ले रहे हैं. मोदी स्वयं को गुजरात से स्वयं के गुजराती मूल का होने के मुद्दे का भी भरपूर लाभ लेने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के मोरबी में कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में तुम्हारा आदमी बैठा है, दोनों हाथ में लड्डू है, पांचों उंगलियां घी में हैं. ऐसा बयान देकर उन्होंने गुजरात के लोगों को यह अहसास कराने की कोशिश की कि उनके प्रदेश का व्यक्ति देश के सबसे ताकतवर पद पर बैठा हैऔर गुजरातके गौरवकेलिएउन्हेंजीत दिलानाजरूरीहै. उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट भी मांगा. इससे पहले सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि गुजरात मेरी आत्मा व मां है और आपके साथ मेरा रिश्ता समानता का है, क्योंकि आप मुझे भाई कहते हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोई गुजराती उनके आरोपों को स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि वे गुजरात के बेटे के बारे में झूठ फैलाते हैं और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं.
राहुल गांधी मोदी पर राफेल डील में कथित रूप से अपने उद्योगपति मित्र को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं और यह बात जोर-शोर से कहते रहे हैं कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है. कूटनीतिक मुद्दों के बहाने भी राहुल गांधी मोदी पर निशाना साधते रहे हैं, जिस पर मोदी ने डोकलाम पर भारतीय सैनिकों के डंटे होने के बावजूद राहुल गांधी द्वारा चीनी राजदूत से मुलाकात पर सवाल उठाया. ध्यान रहे कि आरंभ में कांग्रेस ने ऐसी मुलाकात का खंडन किया था, लेकिन बाद में मीडिया में इसे स्वीकार किया था और इस संबंध में बयान दिया था. जीएसटी पर राहुल गांधी के हमलों का भी मोदी ने करारा जवाब दिया है कि हर बैठक में वे हमसे इसके स्वरूप को लेकर सहमत रहते थे और अब मीडिया में विरोध में बोल रहे हैं. जीएसटी पर राहुल के विरोध को उन्होंने नया जुमला ग्रांड स्टूपिड थाट्स का नाम दिया है और कहा है कि आम आदमी व डेली यूज की चीजों को भी वे 18 प्रतिशत टैक्स के दायरे में रखना चाहते थे, जबकि सिगरेट-शराब को सस्ता करना चाहते हैं.
नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी के मोरबी दौरे का जिक्र किया और कहा कि वे जब यहां आयी थीं तो उन्होंने नाक पर रूमाल रख ली. जबकि भाजपा व संघ के लिए मोरबी की सड़कों पर इंसानियत की खुशबू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में चार रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले सोमवार को भी उन्होंने चार रैलियों को संबोधित किया था.
When Indira Ben came to Morbi,I remember there was a photo of her in Chitralekha Magazine with a hanky over her nose due to the foul smells, but for Jansangh/RSS the streets of Morbi are fragrant,its the fragrance of humanity: PM Modi #GujaratElections2017 pic.twitter.com/YJasuCNfMS
— ANI (@ANI) November 29, 2017
नरेंद्र मोदी स्वयं को गुजरात के विकास के लिए लड़ाके के रूप में पेश करना आरंभ कर दिया है और कहा है कि उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह एवं सोनिया गांधी से लड़ाई लड़ी.