28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडी कांड पर हार्दिक पटेल के समर्थन में जिग्नेश मेवाणी ने लिखा खुला पत्र, निशाने पर मोदी-शाह

अहमदाबाद : गुजरात की राजनीति में तीन दिनों से सेक्स सीडी पर केंद्रित राजनीति चल रही है. पाटीदार अनामत आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी वायरल होने पर राज्य के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने खुले तौर पर उनका समर्थन किया है. पहले उन्होंने ट्विटर पर सेक्स को मौलिक अधिकार […]

अहमदाबाद : गुजरात की राजनीति में तीन दिनों से सेक्स सीडी पर केंद्रित राजनीति चल रही है. पाटीदार अनामत आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी वायरल होने पर राज्य के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने खुले तौर पर उनका समर्थन किया है. पहले उन्होंने ट्विटर पर सेक्स को मौलिक अधिकार बताकर हार्दिक का समर्थन किया था और बुधवार को एक खुला पत्र लिख कर अपना समर्थन जताया है. मेवानी ने इस चिट्ठी को फेसबुक पर पोस्ट किया है और वाट्सएप पर सबको भेजा है.

जिग्नेश मेवाणी ने लिखा है कि ये टेप राजनीति के निचले स्तर और राजनीतिज्ञ किस स्तर तक गिर सकते हैं यह दर्शाते हैं. उन्होंने लिखा है कि पूरी मशीनरी 24 साल के एक लड़के की आवाज को खामोश करने की कोशिश में लगी है. दलित नेता ने लिखा है कि भाजपा को चुनाव मेंमुद्दों और 2012 के घोषणापत्र में किये गये वादों पर फोकस करना चाहिए न कि सेक्स वीडियो पर.

उल्लेखनीय है कि हार्दिक पटेल के कथित दो वीडियो वायरल किये गये हैं. एक में उनके जैसा दिखने वाला शख्स होटल के कमरे में एक लड़की के साथ दिखता है, जबकि दूसरे में एक लड़की के साथ हार्दिक व दो अन्य लड़के दिखते हैं.

यह खबर पढ़ें :

हार्दिक पटेल पहले भी हुए हैं सीडी कांड के शिकार, पाटीदार नेता के समर्थन में कूदी कांग्रेस

जिग्नेश मेवाणी ने लिखा है कि यह गुजरात एवं देश के लिए शर्म की बात है. उन्होंने लिखा है कि छह करोड़ गुजराती यह बात समझ सकते हैं कि जो आदमी पुलिस व आइपीएस अफसरों को एक सिंगल महिला की जासूसी के लिए लगा सकता है, वह अवश्य ही किसी के बेडरूम में घुसकर जांच कर सकता है. जिग्नेश मेवाणी इशारा 2013 के गुजरात के कथित जासूसी कांड के संबंध में था. उन्होंनेऐसा लिख कर नरेंद्र मोदी व अमित शाह पर निशाना साधा है.

गुजरात के सीडी कांड पर मेवाणी ने पहले ही दिन सोमवार को हार्दिक पटेल का समर्थन किया था और लिखा था कि मैं आपके साथ हूं. उन्होंने यह भी लिखा था कि राइट टू सेक्स मौलिक अधिकार है. साथ ही हल्के अंदाज में यह भी लिखा था कि साथियों फेसबुक के इनबॉक्स में मैसेज मत भेजो कि तुम्हारा सीडी कब आयेगा…जब आयेगा देख लेना…हा, हा, हा.

यह खबर पढ़ें :

गुजरात की राजनीति में जारी है सीडी का गंदा खेला, आज फिर आया हार्दिक पटेल का विवादस्पद वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें