30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार आैर लव जिहाद जैसे कर्इ अहम मामलों में आज सुनवार्इ करेगा सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट सोमवार को आधार को अनिवार्य बनाये जाने आैर केरल का लव जिहाद समेत कर्इ अहम मामलों पर सुनवार्इ करेगा. इनमें आधार कार्ड, केरल का लव जिहाद, अनुच्छेद 35-ए जैसे महत्वपूर्ण मामले शामिल हैं. सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए 12 डिजिट के आधार को जरूरी बनाने के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने […]

नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट सोमवार को आधार को अनिवार्य बनाये जाने आैर केरल का लव जिहाद समेत कर्इ अहम मामलों पर सुनवार्इ करेगा. इनमें आधार कार्ड, केरल का लव जिहाद, अनुच्छेद 35-ए जैसे महत्वपूर्ण मामले शामिल हैं. सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए 12 डिजिट के आधार को जरूरी बनाने के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने याचिका दायर की है. जस्टिस एके सिकरी के नेतृत्व वाली एक पीठ इस मामले में सुनवाई करेगी. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड की लिंक तारीख को 31 मार्च तक बढ़ाने की बात कर सकता है.

अटॉर्नी-जनरल केके उपाध्याय ने 25 अक्टूबर को कोर्ट में कहा था कि आधार कार्ड का विस्तार उन लोगों के लिए होगा, जिनके पास अभी तक आधार नहीं है. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराने के मामले में भी सुनवाई होगी. इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 35 (ए) पर भी सोमवार को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ इस मामले में कोई बड़ा फैसला सुना सकती है. इस मामाले में ‘वी द सिटिजन’ नामक एक एनजीओ ने इस मामले में याचिका दायर की है.

इसे भी पढ़ेंः ‘आधार’ नहीं बनवानेवाले अपराधी नहीं : सुप्रीम कोर्ट

हालांकि, सुनवाई से पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के तीन अलगाववादी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से अनुच्छेद 35ए को रद्द करने का फैसला किये जाने की स्थिति में घाटी के जनांदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही, यह भी कहा कि राज्य सूची के विषय से छेड़छाड़ फलस्तीन जैसी स्थिति पैदा करेगा.

सोमवार को जिन बड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, उनमें से एक केरल का लव-जिहाद मामला भी शामिल है. इसकी भी सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ करेगी. इसमें एक मुस्लिम युवक ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की है. केरल हाईकोर्ट ने युवक के हिंदू युवती के साथ विवाह को लव जिहाद मानते हुए रद्द कर दिया था.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की स्पेशल बेंच आज बीसीसीआई में सुधार को लेकर मामले की सुनवाई करेगा. बोर्ड अधिकारियों ने कोर्ट द्वारा बनायी गयी एक कमेटी के समक्ष शुक्रवार को मसौदा पेश किया था. कोर्ट इसी मामले पर जरूरी दिशा-निर्देश दे सकता है.

प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा कड़ी करने को लेकर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करनी है. इसकी भी सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ करेगी. यह केस गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए आठ वर्षीय छात्र प्रद्मुम्न की हत्या के बाद दायर किया गया था.

इसके साथ ही, घर खरीदने वालों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में भाई के साथ जेल में बंद यूनिटेक लिमिटेड के प्रमोटर संजय चंद्रा की जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. संभावना है कि वे आज कोर्ट को हजार करोड़ रुपये जमा करने की जानकारी दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें